खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-कांकेर। जिले के पखांजूर ब्लॉक के बांदे इलाके के ग्राम पिव्ही नंबर 102 के निवासी गोकुल कृष्ण को जंगल से लकडिय़ां इक_ा करने के दौरान माता लक्ष्मी, श्रीगणेश, श्रीकृष्ण, बजरंगबली, नाग देवता की धातु की मूर्तिं के साथ एक सिंहासन एक शंक एक त्रिशूल मिला है। मूर्तियां कितनी पुरानी है एवं मोसमटोला गांव के नाले में यह सभी मूर्तियां कैसे पहुंची यह शोध का विषय है।

गोकुल कृष्ण ने बताया कि पिव्ही 102 के पास मोसमटोला गांव के जंगल से लकडिय़ां लेने गए थे। लकडिय़ां ढूंढने के दौरान नाले की रेत में दबे हुए एक त्रिशूल पैर में लगा वहीं देखा तो कुछ अजीब सा लगा उस जगह को खोदा तो प्राचीन काल के समय की एक माता लक्ष्मी की मूर्ति एक श्रीगणेश की मूर्ति, एक श्रीकृष्ण की मूर्ति, एक बजरंगबली की मूर्ति, एक नाग देवता की मूर्तिं के साथ एक सिंहासन एक शंक एक त्रिशूल मिला। गोकुल कृष्ण ने बताया कि मौके से सभी प्राचीन काल की मूर्तियों को अपने साथ घर लाकर सभी मूर्तियों की साफ-सफाई करके अपने घर में पूजा अर्चना कर रहे हैं।