+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
खबर वर्ल्ड न्यूज - महाराष्ट्र के पुणे में बस के अंदर एक युवती से रेप का मामला सामने आया है. युवती ने इसको लेकर स्वर्गेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुणे सिटी पुलिस डीसीपी स्मार्थना पाटील ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए 8 टीमें गठित की गई हैं।
पुणे के स्वर्गेट थाना क्षेत्र में एक खड़ी बस में 26 वर्षीय युवती के साथ रेप किया गया. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता स्वर्गेट बस स्टेशन पर बस का इंतजार कर रही थी
khabarworld24.com -\जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मंगलवार, 11 फरवरी 2025 को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास केरी बट्टल इलाके में एक आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब सेना की एक टीम नियमित गश्त पर थी। विस्फोट
khabarworld24.com - संसद के बजट सत्र के पांचवे दिन विपक्षी दलों ने अमेरिकी प्रशासन द्वारा भारतीय नागरिकों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया। विपक्षी नेताओं ने इस कार्रवाई को भारतीय नागरिकों के खिलाफ अन्याय करार दिया और केंद्र सरकार की विदेश नीति की कड़ी आलोचना की। इसके कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
khbarworld24-भारत को हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी 2025 की दुनिया के शीर्ष 10 सबसे शक्तिशाली देशों की सूची से बाहर रखने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस रैंकिंग ने भारत की विशाल जनसंख्या, सैन्य ताकत और आर्थिक प्रगति के बावजूद उसे टॉप-10 में जगह नहीं दी, जिससे विशेषज्ञों और जनता के बीच नाराजगी बढ़ गई है। कई लोगों का मानना है कि यह फैसला भारत के वैश्विक प्रभाव को सही ढंग से आकलित नहीं करता है।
khbarworld24-भारत को हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी 2025 की दुनिया के शीर्ष 10 सबसे शक्तिशाली देशों की सूची से बाहर रखने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस रैंकिंग ने भारत की विशाल जनसंख्या, सैन्य ताकत और आर्थिक प्रगति के बावजूद उसे टॉप-10 में जगह नहीं दी, जिससे विशेषज्ञों और जनता के बीच नाराजगी बढ़ गई है। कई लोगों का मानना है कि यह फैसला भारत के वैश्विक प्रभाव को सही ढंग से आकलित नहीं करता है।