+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
खबर वर्ल्ड न्यूज़ -;जशपुरनगर। सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर गंवा चुके नंदकुमार के लिए एक नई उम्मीद की किरण तब आई जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर उन्हें कृत्रिम पैर उपलब्ध कराया गया। इस मदद से नंदकुमार की जिंदगी में फिर से एक नई शुरुआत हुई और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई हैl
*बगिया कैंप कार्यालय बगिया में नंदकुमार ने लगाई थी मदद की गुहार*
एक पैर गंवा चुके नंदकुमार जो दुर्घटना के बाद जीवन में कई परेशानियों से जूझ रहे थे
khabarworld24.-महासमुंद । क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अवैध महुआ शराब उत्पादन और बिक्री से न केवल नशाखोरी बढ़ रही है, बल्कि इसका दुष्प्रभाव, खासकर युवा पीढ़ी पर पड़ रहा है, जिससे समाज में झगड़े और अपराध बढ़ रहे हैं, जिसके कारण क्षेत्रवासी परेशान हैं और नशे की लत का शिकार हो रहे हैं. वहीं आज के युवा पीढ़ियों और सभ्य समाज को बचाने बड़गांव में महाबैठक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बलौदाबाजार जिले के बया चौकी कसडोल क्षेत्र पर पिथौरा क्षेत्र के लगभग 19
khabarworld24.-महासमुन्द। जिले के तहसील कोमाखान अंतर्गत संपूर्ण 119 ग्रामों में डिजीटल क्रॉप सर्वे का कार्य प्रारंभ किया चूका है। जिसके तहत तहसील कोमाखान के कुल 1,14,000 खसरों में से 3000 खसरों का डिजिटल क्राप सर्वे के तहत सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सोमवार को तहसील कोमाखान अंतर्गत किये जा रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण कलेक्टर द्वारा औचक रुप से किया गया, कलेक्टर विनय लंगेह द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम सीमा अंतर्गत ग्राम
khabarworld24.-रायगढ़ । जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। इसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पुसौर थाना के रायबार में तेज रफ्तार ट्रेलर ने महिला को टक्कर मार दी। वहीं दूसरी घटना खरसिया थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक बाइक सवार को ट्रेलर ने कुचल दिया, जिसके उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद दोनों ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गए, जिसमें से पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है।
khabarworld24.-जगदलपुर । महापौर सफिरा साहू पर नगर निगम की सामान्य सभा के दौरान टिप्पणी किए जाने का मामला अब गरमाते जा रहा है। मामला अब थाने तक जा पहुंचा है और कांग्रेस पार्षद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल महापौर सफिरा साहू का आरोप है की समान्य सभा की बैठक के दौरान कांग्रेसी पार्षद राजेश राय ने उनकी साड़ी को लेकर टिप्पणी की थी। सफिरा साहू का आरोप है कि न सिर्फ सामान्य सभा के