+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
नई दिल्ली। हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'स्त्री 2' में इस बार सरकटे का आतंक देखने को मिला है। अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। यही वजह है कि फिल्म घरेलू कलेक्शन के साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी जलवा काट रही है।
स्त्री 2 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई दिन पहले 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और अब इस मूवी ने 600 करोड़ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। वहीं, अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो वहां
नई दिल्ली। साल 2023 में जिन फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत हासिल की थी, उसने एक महीने के अंदर स्त्री (Stree) ने ध्वस्त कर दिया है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2 ने मात्र 27 दिन में गदर से लेकर पठान तक को पछाड़ दिया है। अब एनिमल का भी पत्ता साफ हो गया है।
स्त्री 2 साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री का सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और निर्माण दिनेश विजान ने किया। 6 साल पहले
नई दिल्ली। दक्षिण राज्य से आई फिल्म 'गोट' (Greatest Of All Time) अनाउसमेंट के टाइम से ही सोशल मीडिया पर बज क्रिएट किए हुई थी। इसे थलापति विजय की महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। 'गोट' फिल्म जब से रिलीज हुई है, तब से धड़ाधड़ नोट छापे जा रही है। रविवार को धांसू कलेक्शन के बाद फिल्म के कलेक्शन में सोमवार को कितना बदलाव आया, इसके आंकड़े सामने आ चुके हैं।
'गोट' यानी कि 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' थलापति विजय की वो फिल्म है, जिसमें उन्होंने
नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' की ऐसी आंधी आई कि इसके साथ रिलीज हुई फिल्मों का एक ही बार में बंटाधार हो गया। 'स्त्री 2' को रिलीज एक महीने का समय बीतने वाला है और इस दौरान भी मूवी का क्रेज लोगों के बीच कम नहीं हुआ है। लेकिन अब लगता है कि 'स्त्री 2' फिल्म को टक्कर देने के लिए विजय थलापति ने कमर कस ली है।
15 अगस्त को स्त्री 2 फिल्म के साथ ही साउथ साइड से भी कुछ फिल्में रिलीज हुई थीं। इनमें चियान विक्रम की 'तंगलान' के साथ ही संजय दत्त
नई दिल्ली। सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और इस साल अब तक कई धमाकेदार फिल्मों ने दस्तक दी। इन सबमें 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म ने एक ही बार में कई फिल्मों का सफाया कर दिया था। वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई 'स्त्री 2' ने आते ही नाग अश्विन की इस फिल्म को टक्कर देना शुरू कर दिया।
अमर कौशिक की हॉरर-कॉमेडी डायरेक्टोरियल फिल्म 'स्त्री 2' ने दुनियाभर में गर्दा उड़ा दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही। पहले