+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने पावरप्ले में 113/1 रन बनाकर यह खास उपलब्धि हासिल की।
कंगारू टीम की तरफ से ट्रेविस हेड की तूफानी फिफ्टी और मिशेल मार्श के शानदार पारी ने यह खास मुकाम हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड द्वारा दिए गए 155 रन के लक्ष्य को केवल 9.4
नई दिल्ली। इस महीने बांग्लादेश टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर आ रही बांग्लादेश के हौसले बुलंद हैं।
दूसरी ओर हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर यह पहली टेस्ट सीरीज भी है। ऐसे में गंभीर का भी टेस्ट होगा। सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर पहुंचे।
गंभीर ने कामाख्या मंदिर में खास
नई दिल्ली। शमार जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड की धारदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में 30 रनों से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 179 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी टीम 19.4 ओवरों में 149 रनों पर ही ढेर हो गई।
साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर तो इस मैच में चला, लेकिन एक बार जो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ
नई दिल्ली। इंग्लैंड ने शनिवार को मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। फॉर्म में चल रहे जो रूट ने मैच जिताऊ पारी खेली। रूट ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जिसकी मदद से इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे दिन पांच विकेट शेष रहते 205 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
कामिंडू मेंडिस के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 326 रन बनाए। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने तीन बड़े विकेट लेकर शुरुआत की, लेकिन जो
नई दिल्ली। भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक खेले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को क्रिकेट से संन्यास से लिया। धवन ने सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि वह इंटरनेशनल, डॉमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।
शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह दोबारा टीम में नजर नहीं आए। शिखर धवन ने पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं अपने