नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज (19 नवंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी, उसका खिताब पर कब्जा होगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। फाइनल से पूर्व प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके जज्बे को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन काफी अहम रहने वाली है। ऐसे में बात करें दोनों टीमें खिताब पर कब्जा जमाने के लिए किन 11 रणबाकुरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं, तो वो कुछ इस प्रकार हो सकता है-
रोहित एंड कंपनी खिताबी जंग में भी अपने पिछले प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है। वजह सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि, पिच के मिजाज को देखें तो रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्पिनरों का जलवा रहा है। यहां अश्विन ने टेस्ट प्रारूप में काफी शानदार गेंदबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी सराहनीय है।
अब बात उठती है अश्विन को किस खिलाड़ी के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है? तो दिमाग में जो पहला नाम आता है वह हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। सिराज ने टूर्नामेंट में जरूर शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन बुमराह और शमी उनसे काफी आगे नजर आते हैं। ऐसे में अगर ब्लू टीम में कोई बदलाव होता है तो सिराज के स्थान पर अश्विन को शामिल किया जा सकता है।