+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान के लिए साल 2023 काफी अच्छा साबित हुआ। इस साल उनकी दो फिल्में आईं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई। 'पठान' ने दुनियाभर में हजार करोड़ के करीब कमाई की थी, लेकिन उनकी फिल्म 'जवान' उससे ज्यादा दोगुनी स्पीड से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है।
'गदर 2' सहित कई फिल्मों को पीछे छोड़ने वाली शाह रुख खान की फिल्म दुनियाभर में अब 900 करोड़ कमाने के नजदीक पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में ये केजीएफ 2 के
नई दिल्ली। शाह रुख खान और नयनतारा स्टारर जवान बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। ये मूवी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 'गदर 2' और केजीएफ जैसी फिल्मों को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले ही करारी मात दे दी है।
पहले वीकेंड के बाद अब 'जवान' के लिए दूसरा हफ्ता भी सफल साबित हुआ। 11 दिनों के अंदर ही एक्शन ड्रामा फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के बेहद नजदीक
नई दिल्ली। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने लगभग एक महीने बॉक्स ऑफिस पर खूब ताबड़तोड़ कमाई की। यहां तक की आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' भी रिलीज हुई, लेकिन यह फिल्म गदर 2 का बाल भी बांका नहीं कर पाई। हालांकि अब फिल्म की कमाई धीमी पड़ती नजर आ रही है और कुछ ही दिनों में यह थिएटर से निकल भी सकती है।
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' को लोगों ने खूब प्यार दिया। फिल्म ने अपनी लागत से लगभग चार गुना ज्यादा कमाया और अब भी थोड़ा-थोड़ा कमा कर
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' पूरी दुनिया में गर्दा उड़ा रही है। मूवी ने सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। ईस्ट से लेकर वेस्ट तक, नॉर्थ से लेकर साउथ तक, फिल्म हर जगह ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है।
हाल ही में 'जवान' की प्रेस मीट आयोजित की गई, जिसमें नयनतारा (Nayanthara) को छोड़ बाकी पूरी कास्ट मौजूद रही। शाह रुख खान ने ऑडियंस को उनकी फिल्म को बेशुमार प्यार देने के
नई दिल्ली। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बीते 5 सप्ताह तक तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया है। लेकिन शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' की रिलीज का इस मूवी पर काफी असर पड़ा है। खासतौर पर जवान की रिलीज के बाद से तारा सिंह की 'गदर 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है।
इस बीच डायरेक्टर अनिल शर्मा की इस मूवी के 35वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं, जो ये बताने के लिए काफी हैं कि जल्द ही सनी देओल की फिल्म 'गदर 2'