+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-सुकमा। जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात ए व ई समवाय एवं बी व सी समवाय द्वितिय बटाियन के.रि.पु.बल एफ.ओ.बी दुलेर व मुर्कराजकोन्डा के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत रति कांत बेहेरा कमांडेंट द्वितिय बटालियन के.रि.पु.बल के निर्देशानुसार एवं अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में कदिती दुलेर व मडपे दुलेर गाव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. नितेश नानाजी परचके, मुख्य चिकित्सा
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-काेंड़ागांव। जिले के थाना फरसगांव में 15 नवंबर 2024 को प्रार्थी गोकुल प्रधान निवासी रांधना के द्वारा लिखित शिकायत पर थाना फरसगांव में अपराध क्रमांक 159/2024 धारा 420,34 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। किसानों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए मामला गंभीर होने से काेंड़ागांव एसपी येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-जगदलपुर। जिले के थाना नगरनार पुलिस काे मुखबीर से सूचना मिला कि एक सिल्वर रंग के महेंद्रा एक्सयूव्ही 500 क्रमांक डीएल-12-सीए-5468 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा की ओर से तिरिया माचकोट जंगल के रास्ते होते हुये परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर नगरनार पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम तिरिया माचकोट जंगल के पास पहुंच कर देखा कि तिरिया माचकोट जंगल के पास महेंद्रा एक्सयूव्ही 500 क्रमांकडीएल-12-सीए-5468 खड़ा था। जिसका
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-बीजापुर। जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र के मुनगा के जंगल में में बुधवार को सुरक्षाबलों व नक्सलियों की कंपनी नम्बर दो के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त कर ली गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुनगा मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान गंगालुर एरिया कमेटी प्लाटून डिप्टी कमाण्डर पाण्डु माड़वी पिता आन्दो माड़वी निवासी नया पारा ग्राम मुंगा के रूप में हुई है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से जवानों ने नक्सली
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-जगदलपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर में 19 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी शैक्षणिक संस्थान के लिए कुल 19 पदों पर भर्ती किया जाएगा। पीजीटी मैथ्स, कैमेस्ट्री के 2 पद, पीआरटी के 3 पद, किचन स्टाॅफ के 2 पद, कम्प्युटर ऑपरेटर के 1 पद, ड्राईवर के 5 पद, मैड के 3 पद एवं भृत्य के 4 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों