+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-जगदलपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले में तीन चरणों में निर्वाचन की कार्यवाही की जा रही है। पहले चरण में 17 फरवरी को जगदलपुर और दरभा में और दूसरे चरण में 20 फरवरी को बस्तर और लोहाड़ीगुड़ा में तथा तीसरे चरण में 23 फरवरी को बकावंड, बास्तानार एवं तोकापाल में निर्वाचन की प्रक्रिया होगी। इस निर्वाचन में मतदान बैलेट पेपर से होगी, साथ ही मतगणना भी मतदान केंद्र में
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-बीजापुर। नवीन तेंदूपत्ता नीति” के तहत तेंदूपत्ता शाखकर्तन एवं वनों को अग्नि से सुरक्षा, सीजन -2025 से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज शुक्रवार काे बांसागार डिपो, बीजापुर में किया गया। कार्यक्रम में आरसी दुग्गा मुख्य वनसंरक्षक, जगदलपुर वृत्त, संबित मिश्रा कलेक्टर बीजापुर, संदीप बलगा उप निदेशक इंद्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर, एवं प्रभारी वनमंडलाधिकारी, बीजापुर वनमंडल बीजापुर, हेमंत रमेश नंदनवार मुख्य कार्यपालन
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एनएच-30 पर तारसगांव माेड़ पर लखनपुरी के पास प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही टूरिस्ट बस और एक स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। उनकी दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हुए है।
एएसआई भाकेश पटेल ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह 3 बजे टूरिस्ट बस में सवार यात्री प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर आंध्र प्रदेश लौट रहे थे। दूसरी ओर, स्कॉर्पियो में
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-सुकमा। जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान अन्तर्गत नक्सलियों केे सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करने जिले के लिए सप्लायरों की जानकारी एवं सूचना ह्यूमन इंट एवं टेक्निकल इंट के माध्यम से एकत्र की जा रही है, एवं संदिग्धों पर सतत् सूक्ष्म निगाह रखी जा रही है। इसी तारतम्य में नक्सलियों पीएलजीए बटालियन के सप्लाई नेटवर्क की ह्यूमन इंट एवं टेक्निकल इंट मिलने पर थाना मरईगड़ा से जिला बल तेलंगाना-छत्तीसगढ़
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-बीजापुर। नेशनल पार्क के जंगल में 9 फरवरी को हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे। इन नक्सलियों में से 28 की शिनाख्त एक कराेड़ दस लाख के ईनामी के रूप में की गई है। शेष 3 मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मारे गये नक्सली जिनकी शिनाख्त हाे गई, उनमें 8 लाख का ईनामी डीवीसीएम हुंगा कर्मा, 5 लाख का ईनामी एसीएम सुभाष ओयाम, 5 लाख काइ नामी एसीएम सन्नू उइका, 5 लाख का ईनामी एसीएम मनीराम कुहरामी, 5 लाख का ईनामी अमर