नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अलग-अलग जॉनर की एक से बढ़कर एक फिल्मों ने दस्तक दी है। इसमें हिंदी मूवीज की 'क्रू' के अलावा साउथ की 'आडुजीविथम: द गोट लाइफ' शामिल है, तो अंग्रेजों की तरफ से आई 'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू अम्पायर' धमाका मचा रही है।

एडम विंगार्ड के डायरेक्शन में बनी 'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू अम्पायर' भारतीय बॉक्स ऑफिस काफी पसंद की जा रही है। ये फिल्म हर रोज दमदार कमाई कर रही है। मूवी को इतना तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है कि इसके आगे हाल ही में रिलीज हुई इंडियन फिल्मों का रंग फीका पड़ता नजर आ रहा है।

'क्रू' का निकाला दम
करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म 'क्रू' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। ये मूवी भी 29 मार्च को रिलीज हुई थी। ओपनिंग वीकेंड तक फिल्म ने 29.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यानी 'गॉडजिला x कॉन्ग' मूवी से यह करीब 10 करोड़ तक पीछे है।

'द गोट लाइफ' को भी छोड़ा पीछे
इसी तरह कलेक्शन की रेस में बनी रही फिल्म 'आडुजीविथम- द गोट लाइफ' भी 'गॉडजिला x कॉन्ग' मूवी को कांटे की टक्कर दे रही है, लेकिन कमाई के मामले में पीछे है। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का टोटल कारोबार 30 करोड़ तक हो गया है।

'गॉडजिला x कॉन्ग' फिलहाल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 फिल्म बन कर सामने आई है। इंग्लिश भाषा में फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 35.18 प्रतिशत रही है। हिंदी भाषा से फिल्म ने टोटल 10.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह मॉन्स्टरवर्स सागा न सिर्फ डोमेस्टिक कलेक्शन में, बल्कि यूएस बॉक्स ऑफिस पर भी नंबर 1 फिल्म बनकर सामने आई है। वहां मूवी ने 8 करोड़ तक का बिजनेस किया है।