+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
नई दिल्ली। आज के समय में 500 रुपये का नोट हर किसी के पास होता है। लेकिन वह नोट बाजार में चलने लायक है या नहीं यह बड़ा सवाल है। ऐसा इसलिए क्योंकि नोटबंदी के बाद से फेक करेंसी (Currency News) और नोटों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। इसी के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 500 रुपये के नोट को लेकर एक बयान जारी किया है।
नई दिल्ली। शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर रही। जून महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज गुरुवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 129 अंकों के नुकसान के साथ 52897 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की, लेकिन कमजोर शुरुआत के चंद मिनट बाद ही शेयर बाजार में रौनक लौट आई।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 22 स्टॉक्स हरे और केवल 8 लाल निशान पर थे।
नई दिल्ली। रेलयात्री अगले महीने से चलती ट्रेन में ऑनलाइन कंफर्म टिकट बुक करा सकेंगे। रेलवे ने मेल-एक्सप्रेस, दुरंतो, जनशताब्दी, गरीब रथ, वंदे भारत सहित 288 ट्रेनों की सूची जारी करते हुए ऑनलाइन टिकट चेकिंग की व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है।
नई सुविधा के तहत इसमें ट्रेन में एसी-1, 2, 3 और स्लीपर में खाली बर्थ की सूचना पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस), आईआरसीटीसी की वेबसाइट और संबंधित निजी कंपनियों मोबाइल ऐप पर उपलब्ध रहेगी। रेलवे बोर्ड
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में मानसून की हरियाली छाई है। सोमवार यानी आज बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 740 अंकों की बड़ी छलांग के साथ 53468 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत हरियाली के साथ ही की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 स्टॉक्स और निफ्टी 50 के भी सभी 50 स्टॉक्स आज हरे निशान पर थे। सेंसेक्स 589 अंकों की उछाल के साथ 53317 और निफ्टी 185 अंक चढ़कर