घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर

खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-कांकेर। जिले के थाना छोटेबेटिया क्षेत्र अंर्तगत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल (थाना छोटेबेटिया लगभग 14-15 किमी. पूर्व दिशा) में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की आज मंगलवार दोपहर 02 बजे मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं बीएसएफ का एक जवान रमेश चौधरी सहित 03 जवान घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि मारे गए सभी नक्सली बड़े कैडर के नक्सली हैं, जिसमें 25 लाख का ईनामी नक्सली कमांडर शंकर राव एवं 25 लाख की ईनामी नक्सली कमाण्डर ललिता भी शामिल है। इस मुठभेड़ को नक्सलियों के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।

बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि 29 नक्सली मारे गये हैं, सभी 29 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गये हैं। मुठभेड़ में 03 जवान भी घायल हो गये हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। नक्सलियों के शव की शिनाख्त की जा रही है।