+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान उनके पनवेल फार्महाउस के पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गए हैं। सलमान खान का कहना है कि केतन द्वारा उनके बारे में शेयर किया गया वीडियो न सिर्फ मानहानिकारक है बल्कि साम्द्रायिक रूप से भड़काने वाला भी है। सलमान के वकील ने बताया है कि वीडियो में केतन ने सलमान खान की तुलना बाबर और औरंगजेब से की है। बता दें कि सलमान खान ने सेशन कोर्ट के मार्च 2022 के आदेश को चुनौती देते हुए यह अपील दायर की है।
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन, 11 अगस्त को रिलीज हुई और हर कोई इस बात के लिए एक्साइटिड था कि पहले दिन कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी। दोनों ही फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।
लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का कलेक्शन
साल 2022 वैसे ही बॉलीवुड के लिए कुछ खास नही रहा है। ऐसे में लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन से
मुंबई। फिल्म रक्षा बंधन लाला केदारनाथ (अक्षय कुमार) की कहानी है, जो पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में रहता है। लाला की गोलगप्पे की पुश्तैनी दुकान है, जो दो-तीन पीढ़ियों से चली आ रही है। लाला की दुकान के आगे प्रेग्नेंट औरतों की लंबी लाइन रहती है, जो ये मानती हैं कि इस दुकान से गोलगप्पे खाने से उनके घर पर बेटा पैदा होगा। लाला ने गुजर चुकी मां से ये वादा किया था कि वो तब ही शादी करेगा जब अपनी चारों बहनों की शादी करवा देगा। लाला की चार बहनों का किरदार
मुंबई। अगस्त का महीना चल रहा है और इस महीने भी सिनेमा लवर्स के लिए काफी कुछ देखने को मिलेगा। वैसे तो पूरे महीने का सिनेमाई कैलेंडर हम आपको पहले ही बता चुके हैं, लेकिन उसे तारीख के हिसाब से याद रखना कई बार आसान नहीं होता है। ऐसे में आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि इस वीकेंड आपके पास क्या क्या ऑप्शन रहेगा। वैसे आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (laal singh chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रक्षा बंधन (raksha bandhan) की तो हर ओर
नई दिल्ली। Kaun Banega Crorepati 14 के मेकर्स शो को पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प और ट्रेंडिंग बनाने की कोशिश कर रहे हैं। शायद यही वजह है कि मेकर्स ने इस बार शो में कई बड़े बदलाव किए हैं जिसके बाद देखना होगा कि अमिताभ बच्चन होस्टेड इस शो की टीआरपी में क्या बदलाव देखने को मिलते हैं। अमिताभ बच्चन ने हालिया एपिसोड में दर्शकों को शो के नए बदलावों के बारे में बताया।
पैसा ही नहीं गाड़ी भी मिलेगी
बिग बी ने बताया कि शो में 1 करोड़ रुपये जीतने