+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम बघेल रात में दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में रुकेंगे. फिर कल कार्यक्रम में शामिल होंगे l
खबर वर्ल्ड न्यूज-रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं मनोकामना पदयात्रा के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि भारतीय जानता पार्टी की विचारधारा में आदिवासी समाज के लिये कोई भी स्थान नही है संघ और भाजपा आदिवासियो को हेय दृष्टि से देखती है उनको प्रताड़ित करती है जिसका बड़ा उदाहरण तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के दिन अपमानित करके पद से
खबर वर्ल्ड न्यूज-रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपनी मेहनत से उपजी हरियाली को हरेली के रूप में मनाने का संस्कार है। कृषि युग की शुरूआत के बाद से हरियाली ने हमारे शरीर और दिमाग को ढक लिया है। प्रकृति चक्र जेठ-बसाख के तेज गर्मी, आषाढ़ की बूंद पर, मिट्टी की सुंगध और हरियाली कल्पना को याद करने के लिए सारा ज्ञान मन में समा जाता है। यह हमारे किसानेां और पौनी- पसारियों भाईयों, बैसाख की अक्ती, आषाढ़ की रथयात्रा और सावन की हरेली की तरह लगता है, जहां वे भूमि को
K.W.N.S.-रायपुर। 1 करोड़ रुपए के भुगतान में बरती गई लापरवाही, कारण बताओ नोटिस के जवाब से असंतुष्ट होकर विभाग ने 2 को निलंबित कर दिया है। ये पूरा मामला फरवरी 2021 में सिकल सेल संस्थान में हुई एक शिकायत का है। इस मामले में आनंद देव ताम्रकार (स्थापना एवं लेखा शाखा में पदस्थ) और पंकज उपाध्याय (स्टोर कम मेनटेनेंस ऑफिसर) को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है।
पूरी कार्रवाई पिछले कुछ दिनों से विवादों में रही है। विवादों में इस लिए क्योंकि जिस
K.W.N.S.-रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी और उनकी जमानत याचिका को खारिज किये जाने को अलोकतांत्रिक और भाजपा का तानाशाही चरित्र बताया है। सिर्फ सोशल मीडिया में मोदी के विरुद्ध एक ट्वीट इतना संगीन अपराध हो गया कि एक जनप्रतिनिधि की स्वतंत्रता को छीन लिया गया।
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई और उन्हें 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
उनके ट्वीट