खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना जगरगुण्डा से डीआरजी एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम पोरो कोण्डासांवली की ओर रवाना हुए थे।

अभियान के दौरान ग्राम पोरो कोण्डासांवली के जंगल/पहाड़ी के पास से 03 नक्सलियों (1) माड़वी पोदिया पिता स्व. जोगा (कोण्डासांवली आरपीसी मिलिशिया सदस्य) निवासी कर्रेपारा कोण्डासांवली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (2) कुंजाम हुर्रा पिता हुंगा (कोण्डासांवली आरपीसी मिलिशिया सदस्य) निवासी कर्रेपारा कोण्डासांवली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा एवं (3) पदाम आयतु पिता स्व. पदाम जोगा (गमपुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य) निवासी बोडोपल्ली पटेलपारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 10 मीटर कोर्डेक्स वायर, 2 नग नान इलेक्ट्रिीक डेटोनेटर, 05 नग जिलेटिन राड, 20 मीटर वायर, 5 नग पेंसिल सेल, माचिस का डिब्बा, 1 नग लोहे के टुकड़े, कुंजाम हुर्रा के थैला से 4 मीटर कोर्डेक्स वायर, 5 नग नान इलेक्ट्रिीक डेटोनेटर, 3 नग जिलेटिन रॉड, 10 मीटर वायर, 5 नग पेंसिल सेल, 1 नग टिफिन, लोहे के किले, 03 नग बम फटाखा, 2 नग माचिस का डब्बा बरामद किया गया।

पूछताछ करने से बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना बताये। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से तीनों नक्सलियों के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।