नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की चर्चा की जाए तो उसमें सुपरस्टार थलपति विजय का नाम जरूर शामिल होगा। विजय इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं, जो अपने कमाल के अभिनय से फैंस के दिलों को आसानी से जीत लेते हैं।
यही कारनामा उन्होंने बीते महीने रिलीज हुई मूवी 'लियो' से कर दिखाया है। आलम ये है कि कमाई के मामले में 20वें दिन भी लियो बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है।
दशहरा के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'लियो' अब भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है, जिसके चलते इस मूवी की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है। थलपति विजय की इस फिल्म के ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है। आलम ये है कि लियो ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 400 करोड़ के माइलस्टोन की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
इस बीच डायरेक्टर लोकेश कनगराज की लियो के 20वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिक्ल के अनुमानित अर्ली ट्रेड के अनुसार थलपति विजय की इस मूवी ने 20वें दिन 1.65 करोड़ कारोबार किया है। इन नंबर्स से इस बात की पुष्टि तो हो रही है कि इतने समय के बावजूद फैंस लियो को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे है। बता दें कि लियो का अब टोटल कलेक्शन 332 करोड़ के पार पहुंच गया है।
हिंदी बेल्ट में भी चमका लियो का सिक्का
मूल रूप से थलपति विजय की लियो तमिल भाषा की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। हालांकि इस मूवी हिंदी जैसी अन्य भाषाओं में भी डब किया गया है।आलम ये है कि हिंदी बेल्ट में भी लियो को दर्शकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है।
गौर करें लियो के हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो अब तक ये मूवी इतने 25.3 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और हर रोज इसकी कमाई में इजाफा भी हो रहा है।