::cck::18007::/cck::
::introtext::
 
K.W.N.S.-Ashish kanthale-बेमेतरा। नांदघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम संबलपुर में शौचालय की छत ढलाई के दौरान 11के व्ही तार के प्रवाहित करेंट के चपेट में आने से 20 वर्षीय प्रकाश पिता परदेशी यावद की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया। थाना नांदघाट एवं ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार संबलपुर ग्राम के वार्ड नं. 1 के पंच प्रर्मिला वर्मा के घर लगभग 5 दिनो से शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा था। उक्त घर में निर्माणाधीन शौचालय के छत के ऊपर बिजली का तार गया हुआ था। बिजली के तार के निचे ही छत की ढलाई व सेटरिंग का कार्य चल रहा था। मृतक प्रकाश यादव और उसके चाचा विदेशी यादव छत पर बैठकर शौचालय निर्माण का कार्य कर रहे थे ।इस बीच काम करते करते अचानक मृतक प्रकाश किसी कार्य से खड़ा हो गया छत के ऊपर पंाच फीट की उंचाई में स्थित बिजली के तार से उसका सर एवं गले का बीच का भाग चपेट में आ गया। चपेट में आते ही अचेत हो गया और जमीन पर गिर गया। शौचालय के कार्य में लगे अन्य मजदूर एवं परिवारिक लोगो ने उसे निजी वाहन से उप स्वास्थ्य केन्द्र संबलपुर ले जाया गया। स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डाॅ. रामकुमार महिलांगे के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया। उसके पश्चात नांदघाट पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस स्वास्थ्य केन्द्र एवं घटना स्थल पहुंची , शव को पीएम के लिए भिजवाया गया। 
02-07 bmt photo 12-2.jpg
वर्सन
संबलपुर में शौचालय के छत ढलाई के दौरान वहां कार्य कर रहे प्रकाश यादव उम्र 20 वर्षं संबंलपुर निवासी बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम किया है पंचनामा कर विवेचना की जा रही है -विपिन रंगारी, थाना प्रभारी नांदघाट।
 
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::18007::/cck::