समय सीमा में आवास पूर्ण नहीं होने पर की जाएगी वसूली की कार्यवाही

खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार सीईओ ज़िला पंचायत टेकचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में सीईओ जनपद पंचायत बेमेतरा की अनुशंसा पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.), बेमेतरा द्वारा आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत समय सीमा पर आवास निर्माण पूर्ण नही कर रहे हितग्राहियों से योजनान्तर्गत अंतरित राशि वसूली हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं । इसके अंतर्गत ग्राम बैजी ग्राम पंचायत बैजी से 01, ग्राम नवलपुर ग्राम पंचायत बिलई से 03, ग्राम खपरी व ग्राम मुंगेली ग्राम पंचायत बाराडेरा के क्रमशः 5 व 1 हितग्राहियों को नोटिस जारी किया गया हैं।

जनपद पंचायत बेमेतरा अंतर्गत समय सीमा में आवास निर्माण नही करने वाले 200 से अधिक हितग्राहियों से वसूली की कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं | इसी प्रकार सीईओ जनपद पंचायत साजा में आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत समय सीमा पर आवास निर्माण पूर्ण नही कर रहे हितग्राहियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं एवं 76 हितग्राहियों को एक सप्ताह में निर्माण कार्य में प्रगति लाने हेतु अंतिम नोटिस जारी की गई हैं । समय सीमा में आवास निर्माण नही करने वाले 76 से अधिक हितग्राहियों से अब वसूली की कार्यवाही की जाएगी । इसी क्रम में सीईओ जनपद पंचायत नवागढ़ द्वारा आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत समय सीमा पर आवास निर्माण पूर्ण नही कर रहे हितग्राहियों से योजनान्तर्गत अंतरित राशि वसूली हेतु कारण बताओ नोटिस जारी की गई हैं । वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 12027 स्वीकृत आवासों में से 10674 आवास पूर्ण हो चूका है | परन्तु 1353 हितग्राहियों के द्वारा आज पर्यंत तक आवास पूर्ण नहीं किया गया है | एसडीएम नवागढ़ के द्वारा प्रथम किश्त प्राप्त कर कार्य प्रारंभ नहीं किये 137 एवं तृतीय क़िस्त प्राप्त कर आवास पूर्ण नहीं करने वाले 233 हितग्राहियों को नोटिस जारी किया गया हैं।

जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत समय सीमा में आवास निर्माण नही करने वाले 370 से अधिक हितग्राहियों से अब वसूली की कार्यवाही की जाएगी।