::cck::11736::/cck::
::introtext::
केरल में बंधक बनाए गए युवतियों के परिजन से जिला पंचायत सदस्य ने की मुलाकात
K.W.N.S.- Navin Shrivastav- जगदलपुर। बस्तर जिले की 18 आदिवासी बालाओ को केरल में बंधक बनाए जाने के मामले में अब स्थानिय जन प्रतिनिधि भी इसे बहुत बड़ी लापरवाही मान रहे है धुर गुड़ा की 5 युवतियों को केरल में बंधक बनाए जाने की खबर मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य प्रदीप देवांगन ने गांव पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की साथ ही बस्तर जिला प्रशासन से मांग की है कि ऎसे लोगो पर सख्त कार्यवाही करे जो बस्तर की भोले भाले आदिवासियों को अन्य प्रदेश में ले जाकर उनका शोषण किया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा है की प्रदेश सरकार मानव तस्करी को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए और जो भी दोषी पाया जाता है उसे कठोर सजा दी जाए वही इस मामले पर ये भी कहा है कि जल्द ही भाजपा पूरे बस्तर में मुहिम चलाएगी और बाहर ले जाए गए बस्तरिया को वापस लाएगी।
 
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::11736::/cck::