नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार चार दिन हो रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। बाजार की शुरुआत (Stock Market Open) आज काफी अच्छी रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स231 अंकों के फायदे के साथ 57376 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के 17110 के स्तर से हुई।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 330 अंक चढ़कर 57475 के स्तर पर था तो निफ्टी 111 अंकों की बढ़त के साथ 17127 पर। निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी, पावर ग्रिड, सिप्ला, कोल इंडिया, श्रीसीमेंट वहीं, टॉप लूजर में हीरो मोटर्स, मारुति, एचडीएफसी, कोटक बैंक और दिविस लैब के शेयर थे।
बता दें सेंसेक्स निफ्टी में सोमवार को लगातार चौथे दिन भी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 953.70 अंक यानी 1.64 फीसद की बड़ी गिरावट लेकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे और करीब एक माह के निचले स्तर 57145 अंक पर आ गया। इससे पूर्व यह 29 अगस्त को 57972.62 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का नफ्टिी 311.05 अंक अर्थात 1.8 फीसद लुढ़ककर 17016.30 अंक पर रहा।
क्यों हो रही थी गिरावट
महंगाई पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन और नॉर्वे में ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी का अनुसरण करते हुए रिजर्व बैंक का भी 28-30 सितंबर को प्रस्तावित द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में एक बार फिर से बढ़ोतरी किए जाने की संभावना है। साथ ही रुपये के अबतक के रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़कने का दबाव विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार जारी बिकवाली के रूप में देखा जा सकता है। पिछले सप्ताह एफआईआई ने घरेलू शेयर बाजार से 4361.77 करोड़ रुपये निकाल लिए।