नई दिल्ली। देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी Kiran Bedi पंजाब की राज्यपाल बनाई गई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के चलते किरण बेदी को राज्यपाल बनाए जाने के चर्चे खूब चल थी, क्योंकि आम आदमी पार्टी के साथ किरण बेदी का पुराना रिश्ता भी रहा है । जिसके चलते वह पार्टी के तौर-तरीकों को अच्छे ढंग से जानती हैं और इन्हें किस तरीके से काबू में रखा जा सकता है इस बारे में भी उन्हें भली-भांति जानकारी है।

किरण बेदी को पंजाब का राज्यपाल बनाए जाने के संबंध में अधिकृत आदेश आ गया। इससे पहले पंजाब भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. कमल सोई द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर किरण बेदी को पंजाब का राज्यपाल बनाए जाने की बधाई देते हुए उनके संबंध में काफी लिखा भी था परंतु जैसे ही इस मामले को लेकर हलचल बड़ी तो कमल सोई द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से इस पोस्ट को भी हटा दिया गया।