::cck::28386::/cck::
::introtext::
K.W.N.S.-Ashish Kanthale-बेमेतरा। वर्ष की भांति इस वर्ष 1 अप्रेल से विराट यज्ञ और मेला का आयोजन होना है इस संबंध में योगिद्विप कार्यकारणी समिति की बैठक आयोजित कर यज्ञ और मेला का रूपरेखा और शुभारंभ करने के लिए नारियल तोड़ कर पूजा अर्चना की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए योगिद्विप समिति के अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़ के उपाध्यक्ष रितेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष यज्ञ और मेला का 58 वां वर्ष होगा जिसमें हर वर्ष की भांति  प्रदेश के सभी समाज और धर्म के अनुयायी सम्मलित होंगे ।  मेले में सम्मलित होने वाले व्यापारीयो को निशुल्क जगह दुकान और झूला एवम अन्य कार्यों के लिए दिया जाएगा । शर्मा ने आगे कहा कि बाबा के आशीर्वाद से हमने सभी क्षेत्रवासियों ने विश्वव्यापी संक्रमण कॅरोना से लड़ा और उस पर काबू पाया है क्षेत्र के सभी वर्ग के लोग बाबा पर पूर्ण आस्था रखते हैं जिसके कारण आज निरंतर 58 वर्ष से यज्ञ और मेला का आयोजन बड़े धूम धाम से सम्प्पन होता है।  समिति के संरक्षक क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं और जितना हो सके आयोजन में सहयोग करने और अपनी उपस्थिति देने का आस्वासन दिए है । शर्मा ने आगे बताया कि विधायक  गुरुदयाल सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों के सहायता से यज्ञ और मेले का कार्यक्रम सफल होगा । समिति के सदस्यों ने बंजारे से मांग की है कि इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन योगिद्विप में होना चाहिए बंजारे ने सभी को आस्वस्त किया है कि इस 58 वें यज्ञ और मेले में मुख्यमंत्री का आगमन अवश्य होगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष रितेश शर्मा के अलावा अम्बिका मिश्रा मनहरण तिवारी रामसिंग साहू विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू  रामकुमार देवांगन, राकेश तिवरी छोटेलाल साहू जिला कांग्रेस सचिव अरमान साहू संतोष चैबे सरपंच महेश साहू दानी पाण्डेय, महेतरु साहू, भईया राम साहू, नेहरू साहू, सूरज साहू, जनक साहू, कुमार देवांगन, जीवन ठाकुर, हवेन्द्र वैष्णव, दादू पाल, पवन पाल, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::28386::/cck::