::cck::26148::/cck::
::introtext::
नई दिल्ली। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 176 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन ही पाकिस्तान की दूसरी पारी  186 रनों पर समेटकर मैच अपने नाम कर लिया। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए। न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में कप्तान केन विलियमसन ने 238 रनों की पारी खेली थी। 
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड ने पहली बार नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमाया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया। आईसीसी की ताजा टेस्ट टीमों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है। काइल जेमीसन को मैन ऑफ द मैच और केन विलियमसन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान की पहली पारी 297 रनों पर सिमटी। अजहर अली ने 93 और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 61 रनों की पारी खेली।
इसके बाद न्यूजीलैंड ने 659/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। विलियमसन ने 238, हेनरी निकोल्स ने 157 और डेरेल मिचेल ने नॉटआउट 102 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज 40 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। अजहर अली और जफर गोहर ने 37-37 रनों की पारियां खेली। 
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::26148::/cck::