::cck::35492::/cck::
::introtext::
नई दिल्ली। शेयर बाजार ने एक बार फिर आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत बढ़त के साथ किया है।  बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 366 अंकों की उछाल के साथ 55695.84  के स्तर पर खुला।  वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तेजी के साथ 16,592.25 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 411 अंकों के फायदे के साथ 55,741  के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 116 अंकों की तेजी के साथ 16,5666 के स्तर पर था।बता दें  बीते सप्ताह कम सत्रों के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 107.97 अंक या 0.19 प्रतिशत नीचे आया।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिन्डाल्को, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक के शेयर थे, वहीं टॉप लूजर में टाटा कंज्यूमर, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, अडानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो और हीरो मोटर्स थे।
इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। इसके अलावा डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकता है। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से पहले अपने नरम मौद्रिक रुख को वापस लेने की संभावना, कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों तथा चीन द्वारा नियामकीय मोर्चे पर कार्रवाई के बीच बीते सप्ताह वैश्विक बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली का सिलसिला चला।
 
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::35492::/cck::