पोषण आहार और मानसिक स्वास्थ्य के विषय में दी जा रही जानकारी
खबर वर्ल्ड न्यूज-शिव तिवारी-बिलासपुर। पुलिस मैदान में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए चना-प्रचार स्टॉल से लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियों मिल रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्योत्सव में लगाए गए स्टॉल से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पोषण आहार, मानसिक स्वास्थ्य, बाल अधिकार से जुड़ी जानकारी और अन्य योजनाओं की जानकारी मिल रही है।
पुलिस मैदान में आयोजित राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए 25 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं, इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में पोषण आहार एवं पारंपरिक व्यंजनों के माध्यम से लोगों को संतुलित भोजन के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत बेटियों के शिक्षा एवं संरक्षण का संदेश प्रभावी रूप से दिया जा रहा है, जहां लोग सेल्फी लेकर इस संदेश का प्रचार कर रहे हैं।
इसके साथ ही विभागीय योजनाओं जैसे महतारी वंदन योजना,मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
स्टॉल का विशेष आकर्षण मनोबल टीम द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियाँ हैं, टीम द्वारा विभिन्न मनोरंजक खेलों के माध्यम से लोगों को तनाव प्रबंधन, सकारात्मक सोच और स्वस्थ मानसिक आदतों के बारे में जानकारी दे रही है। इसी के साथ फोस्टर केयर योजना की जानकारी भी आमजन को दी जा रही है, जिसके अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों के लिए सुरक्षित एवं सहयोगी परिवेश उपलब्ध कराने की प्रक्रिया और इस संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि सक्षम परिवार जरूरतमंद बच्चों की परवरिश में योगदान दे सकें। राज्योत्सव में आने वाले लोग स्टॉल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, विभागीय अधिकारियों द्वारा उन्हें योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी जा रही है।


