खैरा गांव में रास्ता बाधित होने की शिकायत पर कलेक्टर ने दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
खबर वर्ल्ड न्यूज-शिव तिवारी-बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियाद सुनी। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल एवं निगम आयुक्त अमित कुमार ने भी लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विषयों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवेदन दिया।
जनदर्शन में आज कोटा ब्लॉक के ग्राम खैरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि गांव के ही धीरेन्द्र कुमार साहू ने सरकारी रास्ते में घर बनवाना शुरू कर दिया है जिससे किसानों को अपनी फसल घर और खलिहान तक ले जाने में दिक्कत हो रही है। कलेक्टर ने उनका आवेदन एसडीओ कोटा को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम सारधा के सरपंच ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सरपंच ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत में उचित मूल्य की दुकान के लिए भवन की आवश्यकता है। वर्तमान में पंचायत भवन का उपयोग कर राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर अग्रवाल ने इस मामले को सीईओ जनपद पंचायत को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम दर्रीभाठा निवासी बांके विश्वकर्मा और रोहित चंद्राकर ने कलेक्टर से मुलाकात कर बताया कि गांव के ही निर्दोष चंद्राकर द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया जा रहा हैं। उन्होंने नलजल योजना के तहत लगे सार्वजनिक नल को भी अपने बाउन्ड्रीवॉल में लगा लिया है। इस मामले की जांच एसडीओ मस्तूरी करेंगे।
ग्राम पंचायत पत्थरखान के ग्रामीणों ने अटल चौक से सुलभ शौचालय तक रोड निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पत्थरखान में अटल चौक से सुलभ शौचालय तक कच्ची सड़क है जिससे आने जाने एवं रात के समय गांववासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर अग्रवाल ने इस मामले को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सारधा के आश्रित ग्राम खेकसही के ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर बताया कि उन्हें नल जल योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की कोई सुविधाएं नहीं मिल रही है। योजना के तहत हर घर में पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल पहंुचाना था लेकिन ग्रामीण सुविधाओं से वंचित है। कलेक्टर ने पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम खेकसही में ही राशन वितरण की व्यवस्था करवाने भी आवेदन दिया। बताया कि सारधा से गा्रच की दूरी लगभग 3 किमी है। कलेक्टर ने आवेदन खाद्य नियंत्रक को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मोपका के हेमंत कुमार राठौर ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने इस मामले को आरटीओ को सौंपा।


