खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-दंतेवाड़ा। बस्तर की बदलती तस्वीर और आदिवासी अंचल के बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित बस्तर ओलंपिक खेल पूरे बस्तर संभाग में उत्साह के साथ जारी हैं। इस आयोजन का उद्देश्य बस्तर के भीतरी इलाकों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारना और ग्रामीण युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना है।
दंतेवाड़ा जिले के सभी चार ब्लॉक दंतेवाड़ा, बचेली, बारसूर और कटेकल्याण में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को इस आयोजन से जुड़ी एक दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, धुरली गांव से भांसी की ओर बस्तर ओलंपिक में भाग लेने जा रहे बच्चों से भरी एक छोटा हाथी पिकअप वाहन रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 20 से 25 बच्चे सवार थे। भांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मार्ग पर यह वाहन अचानक बेकाबू होकर पलट गया । हादसे में पांच बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अपोलो अस्पताल, बचेली ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं और चिकित्सक लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही जिले के शिक्षा विभाग और खेल अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली। जिला प्रशासन ने बच्चों के समुचित इलाज की जिम्मेदारी ली है, और अस्पताल प्रबंधन को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके. वर्मा ने बताया कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई, पुलिस जवानों की टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया। सभी घायल बच्चों को तत्काल बचाव कर अपोलो अस्पताल भेजा गया है, बाकी बच्चे सुरक्षित हैं। परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है। उन्हाेने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, वाहन चालक ने मोड़ पर संतुलन खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ।
Trending
- मामूली बात पर खूनी संघर्ष: दातून फेंकने के विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, दुर्ग के बोरिद गांव में तनाव
- कवर्धा राज्योत्सव में ‘रण’: भाजपा कार्यकर्ता पर FIR, थाना प्रभारी से हाथापाई, वर्दी फटी और नेमप्लेट टूटी
- छत्तीसगढ़: 25 वर्षों में वनोपज, जल संरक्षण और ईको टूरिज्म से समृद्धि की नई गाथा
- मुंगेली में शिक्षा में सुधार का अभियान तेज: DEO ने चकरभठा स्कूल में 13 शिक्षकों को जारी किया ‘कारण बताओ नोटिस’
- जनदर्शन: कलेक्टर ने शिवनंदन और छोटेलाल को प्रदान किया ट्रायसायकल
- मंत्री केदार कश्यप ने 7 करोड़ 82 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- गिधवा-परसदा पक्षी विहार का निरीक्षण: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किया संरक्षण, पर्यटन और रोजगार पर बल
- कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं एसएसपी रामकृष्ण साहू ने किया राज्योत्सव प्रदर्शनी का निरीक्षण


