खबर वर्ल्ड न्यूज-अजय शर्मा-जांजगीर-चांपा। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आमजन के जीवन में ऊर्जा आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण का नया अध्याय लिख रही है। स्वच्छ, सस्ती और सतत ऊर्जा के इस अभियान ने लोगों को बिजली बिल के बोझ से मुक्त कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सराहनीय कदम बढ़ाया है।
इसी क्रम में जांजगीर शहर के निवासी देवाशीष तिवारी ने इस योजना का लाभ उठाकर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर की छत पर 6 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित कराया है। पहले हर माह बिजली बिल के रूप में हजारों रुपये खर्च करने वाले तिवारी अब पूरी तरह बिजली बिल मुक्त हो गए हैं। उनके घर की संपूर्ण ऊर्जा आवश्यकताएं अब सौर ऊर्जा से पूरी हो रही हैं। इस योजना के अंतर्गत उन्हें केंद्र सरकार से अनुदान का लाभ प्राप्त हुआ, जिससे सोलर पैनल की स्थापना का कुल खर्च काफी कम हो गया। पारदर्शी आवेदन प्रक्रिया, तकनीकी सहयोग और समय पर क्रियान्वयन के कारण यह योजना आम नागरिकों के लिए सरल, सुलभ और भरोसेमंद सिद्ध हो रही है।
तिवारी ने बताया कि पहले हर महीने भारी बिजली बिल परिवार के बजट पर अतिरिक्त भार डालता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से वे पूरी तरह मुक्त हो गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक बचत का माध्यम बनी है, बल्कि हरित ऊर्जा के प्रसार और पर्यावरण संरक्षण में भी प्रभावी योगदान दे रही है।
	Trending
	
				- बिलासपुर ट्रेन हादसा दुखद- दीपक बैज
 - आत्मसमर्पण से बौखलाए नक्सलियाें ने आत्मसमर्पित नक्सली कमलू को अवसरवादी व डरपोक बताया
 - राज्योत्सव 2025 : महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल के जरिए दिया जा रहा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश
 - साप्ताहिक जनदर्शन: कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
 - सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी, धान खरीदी बहिष्कार की दी चेतावनी
 - बस्तर ओलंपिक में भाग लेने जा रहे बच्चों से भरी पिकअप वाहन भांसी मार्ग पर पलटी, 5 घायल
 - अग्निशमन विभाग में भर्ती हेतु 6 नवम्बर को होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
 - छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा: मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 12 से अधिक यात्री घायल
 


