खबर वर्ल्ड न्यूज-दुर्ग। शहर के पुलगांव स्थित बाल संप्रेषण गृह (बाल सुधार गृह) से देर रात तीन आपचारिक (अपराध में संलिप्त) बालक फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ये तीनों बालक गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त थे और न्यायालय के आदेश पर उन्हें बाल संप्रेषण गृह में रखा गया था।
सूत्रों के अनुसार, घटना रविवार देर रात की है, जब तीनों बालक 10 फीट ऊंची दीवार फांदकर संस्थान से भाग निकले। घटना का पता चलने के बाद बाल सुधार गृह प्रबंधन ने तत्काल मामले की सूचना बाल संरक्षण विभाग और पुलगांव पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और फरार बालकों की तलाश के लिए विशेष टास्क टीम गठित की गई है।
दुर्ग शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलगांव स्थित बाल संप्रेषण गृह से विधि से संघर्षरत बालक फरार हो गए हैं। इसकी सूचना थाने को दी गई है। उनके खिलाफ पहले से अपराध पंजीबद्ध हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस की अलग टीम लगाई गई है और लगातार पतासाजी की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान शुरू किया है। यह भी जांच की जा रही है कि फरार होने में किसी बाहरी व्यक्ति की मदद तो नहीं ली गई। बाल संप्रेषण गृह प्रशासन से भी पुलिस ने घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
गौरतलब है कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार यहां से कैदीयों के भागने की घटनाएं होती रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है, वहीं पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि तीनों नाबालिगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending
- मामूली बात पर खूनी संघर्ष: दातून फेंकने के विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, दुर्ग के बोरिद गांव में तनाव
- कवर्धा राज्योत्सव में ‘रण’: भाजपा कार्यकर्ता पर FIR, थाना प्रभारी से हाथापाई, वर्दी फटी और नेमप्लेट टूटी
- छत्तीसगढ़: 25 वर्षों में वनोपज, जल संरक्षण और ईको टूरिज्म से समृद्धि की नई गाथा
- मुंगेली में शिक्षा में सुधार का अभियान तेज: DEO ने चकरभठा स्कूल में 13 शिक्षकों को जारी किया ‘कारण बताओ नोटिस’
- जनदर्शन: कलेक्टर ने शिवनंदन और छोटेलाल को प्रदान किया ट्रायसायकल
- मंत्री केदार कश्यप ने 7 करोड़ 82 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- गिधवा-परसदा पक्षी विहार का निरीक्षण: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किया संरक्षण, पर्यटन और रोजगार पर बल
- कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं एसएसपी रामकृष्ण साहू ने किया राज्योत्सव प्रदर्शनी का निरीक्षण


