खबर वर्ल्ड न्यूज-अभनपुर। छत से गुजरे हाईटेंशन तार ने मासूम की जान ले ली। यह घटना नवापारा नगर के दम्मानी कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर हुई। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि घर के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की शिकायत कई बार जिम्मेदारों से की जा चुकी है, लेकिन विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
मिली जानकारी के अनुसार, 8 वर्षीय मासूम अरहमा खान पिता अब्दुल खान अपने घर की छत पर थी, तभी हल्की बारिश के दौरान छत के ऊपर से गुजरे 11 हजार केवी हाईटेंशन तार के करंट ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह छत से नीचे गिर पड़ी। बच्ची के नीचे गिरने की आवाज सुनकर उसकी मां दौड़ी और शोर मचाया। परिजन तत्काल घायल अरहमा को लेकर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर ने बताया कि जांच के दौरान बच्ची के मुंह से धुआं निकल रहा था, जो बिजली के तेज झटके का संकेत है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा कि घर के ऊपर से गुजर रहे इस हाईटेंशन तार की शिकायत पूर्व में कई बार जिम्मेदारों से की जा चुकी है, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों ने सवाल उठाया कि क्या आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं? क्या केवल चुनाव के समय ही जनप्रतिनिधियों को जनता की याद आती है? घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं सामाजिकजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। शव को मर्चुरी में रखवाया गया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है।
Trending
- नक्सलवाद कभी खत्म नहीं होगा, आदिवासियों का फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा- सोनी सोढ़ी
- दिल दहला देने वाली घटना: 4 साल की मासूम से दरिंदगी, गरियाबंद के छुरा में फूटा ग्रामीणों का आक्रोश
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का किया लोकार्पण
- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने मनाया रजत जयंती समारोह: 25 वर्षों की गौरवशाली न्यायिक यात्रा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्योत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
- तीन दिनों से लापता युवक की जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश, बोडला थाना क्षेत्र में सनसनी
- पत्नी के प्रेमी संग भागने से आहत पति ने की आत्महत्या: सरगुजा में दिल दहला देने वाली घटना
- मुख्यमंत्री साय की पहल: जशपुर बनेगा स्वास्थ्य सेवा मॉडल जिला, फरसाबहार में खुलेगा विश्वस्तरीय सत्यसाईं अस्पताल


