खबर वर्ल्ड न्यूज-रायपुर। राजधानी रायपुर में हेरोइन-ड्रग्स सप्लाई करने वाले युवकों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार (26 सितंबर) को टिकरापारा इलाके में एक इंजीनियर और उसका साथी हेरोइन बेचने पहुंचे थे। दोनों कस्टमर की तलाश कर ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि, आरोपियों ने भिलाई के रहने वाले शादाब नाम के युवक से हेरोइन लिया और उसे रायपुर में बेचने की तैयारी थी।
उनके कब्जे से 9.22 ग्राम चिट्टा और गाड़ी पुलिस ने जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 90 हजार बताई जा रही है। इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य युवकों की तलाश पुलिस कर रही है।
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम जागृत साहू और सत्यम सिंग बताया है। जागृत धमतरी के श्रीनगर कॉलोनी का और सत्यम रायपुर के श्री जी वैशाली कॉलोनी का रहने वाला है।
आरोपियों से पुलिस ने हेरोइन जब्त करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपियों पर कार्रवाई करने की पुष्टि सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन ने की है।
Trending
- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की रजत जयंती: संविधान, न्याय और नागरिक अधिकारों की रक्षा में 25 वर्षों का गौरवशाली सफर
- प्रधानमंत्री आवास से बदला जीवन, आत्मसमर्पित नक्सली को मिला पक्का मकान
- बस्तर दशहरा के फूल रथ परिक्रमा में विधायक सहित वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल
- डॉ प्रियंका बिस्सा राष्ट्रीय कर्मयोगी अवार्ड से सम्मानित
- “दिव्यरूपेण गरबा” – दिव्यांग बच्चों संग गरबा का अनूठा उत्सव
- छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलाें ने नक्सलियों के हथियार व विस्फोटक निर्माण फैक्ट्री काे किया ध्वस्त
- प्रधानमंत्री मोदी ने आईआईटी भिलाई के फेस-2 परियोजनाओं का किया वर्चुअल शिलान्यास
- छत्तीसगढ़ में अब तक 1126.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज, बीजापुर में सर्वाधिक बारिश