खबर वर्ल्ड न्यूज-रायपुर। देशभर में कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का अभियान चला रही है। PM मोदी को ‘वोट चोर’ कहने पर छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने सबूत मांगे थे, लेकिन कांग्रेस कोई सबूत पेश नहीं कर सकी। जनता ने उन्हें एक लाइन में खारिज कर दिया है।
मंत्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास अब बोलने को कुछ नहीं है। पीएम मोदी को पहले ‘चौकीदार चोर’ कहा, अब ‘वोट चोर’ बोल रहे हैं। वे जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश और देश में उनका जनाधार खत्म हो चुका है।
कांग्रेस के संगठन सृजन पर मंत्री टंक राम वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में बूथ, मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक नियुक्ति होती है। कांग्रेस में पहले राष्ट्रीय नेताओं की नियुक्ति होती है, फिर उनके नीचे अन्य नेताओं की। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि ऐसा बूथ अध्यक्ष बनाएंगे, जो उनके आदेश पर कुत्ते की तरह भौंके।
Trending
- प्रधानमंत्री आवास से बदला जीवन, आत्मसमर्पित नक्सली को मिला पक्का मकान
- बस्तर दशहरा के फूल रथ परिक्रमा में विधायक सहित वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल
- डॉ प्रियंका बिस्सा राष्ट्रीय कर्मयोगी अवार्ड से सम्मानित
- “दिव्यरूपेण गरबा” – दिव्यांग बच्चों संग गरबा का अनूठा उत्सव
- छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलाें ने नक्सलियों के हथियार व विस्फोटक निर्माण फैक्ट्री काे किया ध्वस्त
- प्रधानमंत्री मोदी ने आईआईटी भिलाई के फेस-2 परियोजनाओं का किया वर्चुअल शिलान्यास
- छत्तीसगढ़ में अब तक 1126.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज, बीजापुर में सर्वाधिक बारिश
- प्रतिकूल मौसम में भी राहत और मुनाफा लेकर आई पीएम सूर्यघर योजना