एक दिन, एक घंटा, एक साथ – जनभागीदारी से निखरी स्वच्छता की मिसाल
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। जिले में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस पहल के अंतर्गत अमृत सरोवरों एवं सभी गांवों में सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
भीमपुरी ग्राम में हुआ व्यापक श्रमदान व स्वच्छता कार्यक्रम
ग्राम भीमपुरी, ग्राम पंचायत रजकुड़ी जनपद पंचायत बेमेतरा में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच-पंच तथा महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएं भी श्रमदान में शामिल हुईं। सभी ने मिलकर अमृत सरोवर व सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर स्वच्छता का महत्व प्रदर्शित किया।
स्वच्छता रैली, पेंटिंग व शपथ से जागरूकता का संचार
श्रमदान के साथ-साथ गांव में स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने हाथों में तख्तियां और नारे लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता पर आधारित आकर्षक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसने कार्यक्रम को और जीवंत बना दिया। अंत में सभी ने स्वच्छता शपथ लेकर व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से सफाई बनाए रखने का संकल्प लिया, कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जब आमजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी सभी मिलकर श्रमदान करते हैं तो उसका प्रभाव गहरा और प्रेरणादायी होता है। अमृत सरोवरों की साफ-सफाई और गांवों के सार्वजनिक स्थलों का स्वच्छ होना “स्वच्छ भारत मिशन” को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।