आमजनों की सुनी समस्याएं, मांगों एवं समस्याओं से संबंधित 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए
खबर वर्ल्ड न्यूज-संतोष पाठक-मुंगेली। जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम ग्राम भूमियापारा के दिव्यांग शिवनंदन और ग्राम बीजातराई के छोटेलाल ने ट्रायसायकल हेतु आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि दिव्यांग होने के कारण दैनिक दिनचर्या में समस्या होती है। कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दोनों दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल प्रदान किया।
जनदर्शन में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, इनमें ग्राम बिरगॉव की दिव्यांग यशोधरा ने पेंशन की स्वीकृति प्रदान करने, ग्राम लपटी के रघुवीरदास ने फौती-नामांतरण कराने, ग्राम झाफल की कुंती बाई राजपूत ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पेंड्री के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने, ग्राम टेढ़ाधौंरा के टैकूलाल गेंदले ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण कराने, ग्राम जरहागॉव के गजेन्द्र जोशी ने आधार कार्ड बनवाने, ग्राम करूपान के हरिसिंह श्रीनेत ने विद्युत पोल की मरम्मत कराने, ग्राम कोदवाबानी के विजय कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्रम कायेलारी के होलिका प्रसाद ने धान बिक्री हेतु पंजीयन कराने, ग्राम डोंगरिया के ओमप्रकाश जायसवाल ने भूमि का रकबा संशोधन कराने, ग्राम मुड़पार के प्रमोद सिंह ने नया ऋण पुस्तिका दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस दौरान एडीएम श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी, पथरिया एसडीएम श्रीमती रेखा चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर मायानंद चंद्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


