खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। जिलाधीश एवं कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज गिधवा-परसदा प्रवासी पक्षी विहार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी दुर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती प्रेमलता पद्माकर, एसडीएम नवागढ़ सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शर्मा ने विहार क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) से मुलाकात की तथा उनसे प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों, आगमन काल, एवं उनके संरक्षण के प्रयासों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। वॉलंटियर्स ने बताया कि इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष विभिन्न देशों से बड़ी संख्या में पक्षी आते हैं, जिनमें सरस, पेंटेड स्टॉर्क, व्हिस्लिंग टील, कॉमन टील, ओपनबिल्ड स्टॉर्क जैसे पक्षी प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि यहां बर्डिंग गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय युवाओं में पर्यावरण एवं जैव विविधता के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ रही है।
कलेक्टर शर्मा ने स्वयं दूरबीन से प्रवासी पक्षियों का अवलोकन किया और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। उन्होंने उपस्थित स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे इस प्राकृतिक धरोहर की स्वच्छता एवं सुरक्षा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि गिधवा-परसदा केवल बेमेतरा की नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की एक अमूल्य प्राकृतिक संपदा है। हमें सामूहिक रूप से इसके संरक्षण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर शर्मा ने नवागढ स्थित पक्षी जागरूकता एवं परीक्षण केंद्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां चल रहे सर्वे, डेटा संकलन, एवं पक्षी अवलोकन रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि केंद्र की कार्यप्रणाली को और सशक्त बनाते हुए आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों को भी इससे जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि आगामी समय में इस क्षेत्र को प्रकृति पर्यटन (इको टूरिज्म) के रूप में विकसित किया जा सकता है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे और प्रवासी पक्षियों के संरक्षण का संदेश पूरे प्रदेश में प्रसारित होगा। गौरतलब है कि गिधवा-परसदा पक्षी विहार, बेमेतरा जिले का एक प्रसिद्ध प्राकृतिक आर्द्रभूमि क्षेत्र है, जो हर वर्ष सर्दियों में सैकड़ों किलोमीटर दूर से आने वाले प्रवासी पक्षियों के आगमन से जीवंत हो उठता है। यह स्थल पर्यावरण प्रेमियों, पक्षी वैज्ञानिकों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है।
Trending
- मामूली बात पर खूनी संघर्ष: दातून फेंकने के विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, दुर्ग के बोरिद गांव में तनाव
- कवर्धा राज्योत्सव में ‘रण’: भाजपा कार्यकर्ता पर FIR, थाना प्रभारी से हाथापाई, वर्दी फटी और नेमप्लेट टूटी
- छत्तीसगढ़: 25 वर्षों में वनोपज, जल संरक्षण और ईको टूरिज्म से समृद्धि की नई गाथा
- मुंगेली में शिक्षा में सुधार का अभियान तेज: DEO ने चकरभठा स्कूल में 13 शिक्षकों को जारी किया ‘कारण बताओ नोटिस’
- जनदर्शन: कलेक्टर ने शिवनंदन और छोटेलाल को प्रदान किया ट्रायसायकल
- मंत्री केदार कश्यप ने 7 करोड़ 82 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- गिधवा-परसदा पक्षी विहार का निरीक्षण: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किया संरक्षण, पर्यटन और रोजगार पर बल
- कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं एसएसपी रामकृष्ण साहू ने किया राज्योत्सव प्रदर्शनी का निरीक्षण


