खबर वर्ल्ड न्यूज-रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के चौथे दिन (4 नवंबर) को बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक अंकित तिवारी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने सुन रहा है न तू, तेरी गलियां जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं। वह आज अपनी सुरीली अवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। राज्योत्सव मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत में कलाकेंद्र रायपुर बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके बाद स्टार नाइट में प्रकाश अवस्थी समा बांधेंगे। साथ ही कविता वासनिक आज अनुराग धारा की प्रस्तुति देंगी। वहीं कलाकार तिलकराज साहू आज लोकधारा की छटा बिखेरेंगे।
राज्योत्सव में 5 नवंबर को भी विभिन्न प्रख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने का माध्यम बनेगा। दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, जो लोक कला और बॉलीवुड की मिठास का अनोखा संगम देखने को आतुर हैं।


