KWNS – ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर के जरिए साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नोएडा सेक्टर-62 में रहने वाले एक इंजीनियर को टिंडर पर मिली एक महिला ने प्रेमजाल में फंसाकर करीब 66 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठगों ने दो साल तक लगातार युवक से रकम ऐंठी और विरोध करने पर उसे धमकाने तक लगे।
टिंडर पर हुई मुलाकात से शुरू हुआ धोखे का सिलसिला
नोएडा निवासी इंजीनियर कपिल ने वर्ष 2023 में टिंडर एप पर ‘शुभांगी मौटी’ नामक आईडी से आए अनुरोध को स्वीकार किया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई। कपिल और शुभांगी ने एक-दूसरे के परिवार, पेशे और रुचियों के बारे में बातें कीं और व्हाट्सएप व टेलीग्राम पर संपर्क में रहने लगे।
बीमारी और नौकरी छूटने का बहाना बनाकर ऐंठे रुपये
बातचीत के दौरान एक दिन शुभांगी ने कपिल को बताया कि उसकी नौकरी चली गई है और वह गंभीर रूप से बीमार है। उसने इलाज और खर्च के नाम पर पैसे मांगने शुरू कर दिए। कपिल ने मदद के तौर पर कभी 500, कभी 1500 और कभी एक हजार रुपये ट्रांसफर किए। कुछ समय बाद शुभांगी के नाम से फोन करने वाले दो व्यक्तियों ने खुद को उसके परिजन और वकील बताया। उन्होंने कपिल पर शुभांगी की बीमारी का जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस कार्रवाई और जान से मारने की धमकी दी।
धमकियों और झांसे के चलते कपिल ने दो साल तक शुभांगी और उसके साथियों के खातों में पैसे भेजे। जून 2023 से फरवरी 2025 तक कुल 294 बार में करीब 66 लाख 22 हजार रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए गए। जब फरवरी में कपिल ने पैसे देना बंद कर दिया तो ठगों ने उसे डराने की कोशिश की। इसके बाद पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत दर्ज होने के बाद नोएडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में ठगों के बैंक खाते दिल्ली, जयपुर और नोएडा के अलग-अलग बैंकों से जुड़े पाए गए हैं। पुलिस टीम साइबर सेल की मदद से खातों की लेनदेन डिटेल और आईपी एड्रेस खंगाल रही है।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर किसी अजनबी से व्यक्तिगत जानकारी या आर्थिक लेनदेन साझा न करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।


