खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-कोंडागांव। जिले के ओडिशा सीमा से सटे कोंडागांव के हल्दा गांव के पास अवैध रूप से आम की लकड़ी की तस्करी पर कार्रवाई की गई है। राजस्व, वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 36 आम के लकड़ी के गोले, तीन चैन शॉ मशीनें और एक ट्रक (सीजी 06 एम 0786) जप्त किया गया है। विभागों को लंबे समय से क्षेत्र में हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई और बिना दस्तावेजों के परिवहन की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर केशकाल अनुविभागीय दंडाधिकारी आकांक्षा नायक के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
बड़ेराजपुर तहसीलदार फणेश्वर सोम ने राजस्व, वन और पुलिस विभाग की एक संयुक्त टीम का नेतृत्व किया। संयुक्त टीम ने बड़ेराजपुर-बासकोट-गम्हरी मार्ग पर अवैध परिवहन की जांच शुरू की। हल्दा गांव (ओडिशा सीमा) के पास बासकोट की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 06 एम 0786 को रोका गया। वाहन चालक सोमी नेताम, पिता लखमू नेताम, ग्राम कोरगांव से दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच के दौरान ट्रक में 36 आम के लकड़ी के गोले और लकड़ी काटने में इस्तेमाल होने वाली तीन चैन शॉ मशीनें मिली। इसके बाद संयुक्त टीम ने ट्रक, लकड़ी और मशीनों को जब्त कर लिया। फिलहाल, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Trending
- मामूली बात पर खूनी संघर्ष: दातून फेंकने के विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, दुर्ग के बोरिद गांव में तनाव
- कवर्धा राज्योत्सव में ‘रण’: भाजपा कार्यकर्ता पर FIR, थाना प्रभारी से हाथापाई, वर्दी फटी और नेमप्लेट टूटी
- छत्तीसगढ़: 25 वर्षों में वनोपज, जल संरक्षण और ईको टूरिज्म से समृद्धि की नई गाथा
- मुंगेली में शिक्षा में सुधार का अभियान तेज: DEO ने चकरभठा स्कूल में 13 शिक्षकों को जारी किया ‘कारण बताओ नोटिस’
- जनदर्शन: कलेक्टर ने शिवनंदन और छोटेलाल को प्रदान किया ट्रायसायकल
- मंत्री केदार कश्यप ने 7 करोड़ 82 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- गिधवा-परसदा पक्षी विहार का निरीक्षण: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किया संरक्षण, पर्यटन और रोजगार पर बल
- कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं एसएसपी रामकृष्ण साहू ने किया राज्योत्सव प्रदर्शनी का निरीक्षण


