खबर वर्ल्ड न्यूज-सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सीतापुर थाना क्षेत्र से रेप का मामला सामने आया है। यहां एक 23 वर्षीय युवती के साथ उसी के जान-पहचान के युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी युवती को घुमाने के बहाने सुनसान जगह ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम चलता के हर्राटिकरा निवासी 24 वर्षीय इंदल साय किंडो ने युवती को बहाने से अपने साथ घूमने चलने को कहा। इसके बाद वह उसे एक सुनसान इलाके में ले गया, जहां उसने पहले शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, विरोध करने पर मारपीट की और फिर जबरन रेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता से हवस मिटाने के बाद उसे नाले में धकेलकर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़िता ने ग्रामीणों और फोन के जरिए इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद इस वारदात का खुलासा हुआ है। वहीं इधर पूरे मामले में सीतापुर पुलिस ने पीड़िता का इलाज कराते हुए उसके लिखित रिपोर्ट के आधार पर आरोपी इंदल साय किंडो के खिलाफ BNS की धाराओं में मारपीट, अनाचार सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल टीम तैयार कर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया है।
Trending
- मामूली बात पर खूनी संघर्ष: दातून फेंकने के विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, दुर्ग के बोरिद गांव में तनाव
- कवर्धा राज्योत्सव में ‘रण’: भाजपा कार्यकर्ता पर FIR, थाना प्रभारी से हाथापाई, वर्दी फटी और नेमप्लेट टूटी
- छत्तीसगढ़: 25 वर्षों में वनोपज, जल संरक्षण और ईको टूरिज्म से समृद्धि की नई गाथा
- मुंगेली में शिक्षा में सुधार का अभियान तेज: DEO ने चकरभठा स्कूल में 13 शिक्षकों को जारी किया ‘कारण बताओ नोटिस’
- जनदर्शन: कलेक्टर ने शिवनंदन और छोटेलाल को प्रदान किया ट्रायसायकल
- मंत्री केदार कश्यप ने 7 करोड़ 82 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- गिधवा-परसदा पक्षी विहार का निरीक्षण: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किया संरक्षण, पर्यटन और रोजगार पर बल
- कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं एसएसपी रामकृष्ण साहू ने किया राज्योत्सव प्रदर्शनी का निरीक्षण


