खबर वर्ल्ड न्यूज-रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज हुई है। दरअसल, अमित बघेल पर भगवान झूलेलाल, महाराजा अग्रसेन और पं. दीनदयाल उपाध्याय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। अमित बघेल के बयान का सिंधी समाज और अग्रवाल समाज ने विरोध किया है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी उनके खिलाफ FIR हुई है।
अब महाराष्ट्र के उल्हासनगर के रहने वाले कैलाश महेश सुखरामानी ने अमित बघेल के खिलाफ उल्हासनगर थाने (मुंबई) में लिखित शिकायत की है। उनका कहना है भगवान झूलेलाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और पूरे समाज को कष्ट पहुंचा है। उन्होंने अमित बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने अमित बघेल के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के प्रति अपमान सहन नहीं करेंगे। सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच की जाए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के धमतरी में अमित बघेल के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई। वहीं, जगदलपुर में 3 नवंबर को प्रदर्शन किया जाएगा।


