खबर वर्ल्ड न्यूज-महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में चोरी की आशंका में एक दलित की पीट-पीटकर हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 127(7), 308(2) , 115(2), 105 , 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरा मामला ग्राम पतेरापाली का है।
दरअसल कोतवाली पुलिस को 26 अक्टूबर को सूचना मिली कि ग्राम पतेरापाली के मुक्तिधाम में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना के आधार पर पुलिस मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू की। जांच में मृतक की पहचान कौशल सहिस मोहबा बागबाहरा के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों का बयान लिया। बयान में ये तथ्य सामने आया कि मृतक कौशल सहिस को केबल चोरी की आशंका में कुछ लोग पकड़कर लाए और उसका दोनों हाथ बांधकर कौशल को तीन घंटे तक बैठाए रखा और उसके परिजनों से फोन कर छोड़ने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की। जब परिजन पैसा देने में असमर्थता जाहिर की तो उसे मारपीट कर छोड़ दिया गया।
घटना के दूसरे दिन कौशल सहिस मुक्तिधाम के पास मृत मिला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने बताया, जांच के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में सदोष- परिरोध, मारपीट, डरा-धमकाकर पैसा मांगने एवं सदोष मानव वध का मामला मानते हुए ग्राम पतेरापाली के हेमंत चन्द्राकर, मनीष चन्द्राकर, अंकित चन्द्राकर एवं लोकेश चन्द्राकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जांच में कुछ और लोगों के नाम सामने आते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Trending
- छत्तीसगढ़ में आकाशवाणी प्रादेशिक बुलेटिन की 25 वर्षों की सफल यात्रा पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई
- दलित की पीट-पीटकर हत्या: महासमुंद में चार आरोपी गिरफ्तार, केबल चोरी के शक में मांगा था $25,000
- मौत का ‘हाईटेंशन’ जाल: 8 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, लापरवाही पर फूटा आक्रोश – 11 हजार KV तार पर जिम्मेदार मौन
- रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख रुपए के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
- त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई से पशु रोग नियंत्रण में, अब सभी पशु स्वस्थ!
- राज्य स्थापना दिवस पर खुशियों की चाबी – बेमेतरा जिले के 9049 परिवारों को मिलेगा नया आशियाना
- कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
- राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री करेंगे बीजापुर के 5722 पीएम आवास का भूमिपूजन व गृह प्रवेश


