राज्योत्सव रजत महोत्सव के अवसर पर सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का होगा आयोजन
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य के गौरवशाली 25वें स्थापना दिवस राज्योत्सव रजत महोत्सव के अवसर पर पूरे प्रदेश में जनकल्याण की अनेक योजनाओं का शुभारंभ और उत्सवपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 01 नवंबर 2025 को राज्यभर में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होगा। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन अटल नगर, नवा रायपुर में किया जाएगा, जहां माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लगभग 3.5 लाख से अधिक हितग्राहियों का सांकेतिक गृह प्रवेश कराएंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर बेमेतरा जिले के 9049 हितग्राही परिवार भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे और अपने सपनों के घर की खुशियों की चाबी प्राप्त करेंगे।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नवनिर्मित घरों को दीपों, रंगोली और पारंपरिक साज-सज्जा से सजाया जाएगा, जिससे पूरा जिला उत्सव के रंग में रंग उठेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राहियों को खुशियों की चाबी, आभार पत्र, और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन न केवल एक सरकारी योजना की सफलता का प्रतीक होगा, बल्कि ग्रामीण परिवारों के जीवन में स्थायित्व, सम्मान और आत्मनिर्भरता का भी संदेश देगा। राज्योत्सव के इस शुभ अवसर पर बेमेतरा जिले के हजारों परिवार अपने नए घर में प्रवेश कर राज्य के विकास और समृद्धि की नई कहानी लिखेंगे। यह दिवस प्रदेश की जनता के लिए गर्व, आशा और उपलब्धि का प्रतीक बनेगा।


