खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-बीजापुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गृह प्रवेश और भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में 1 नंवबर को नया रायपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से राज्य के 3 लाख 51 हजार परिवारों को सांकेतिक गृह प्रवेश करवायेंगे। इस अवसर पर जिला बीजापुर से 5722 से अधिक परिवारों के पी एम आवास का गृह प्रवेश एवं भूमिपूजन करेंगे।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चौबे ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस पर जिले के 4465 हितग्राहियों का भूमिपूजन एवं 1257 हितग्राही का गृह प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर जिले के पीएम आवास हितग्राही परिवारों के लिए अविस्मरणीय खुशियों का पल है।
जनपद पंचायत भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत गुदमा के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही माड़वी समबारू जिनका पवका आवास बनकर तैयार है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों नया रायपुर में खुशियों की चाबी दिये जाने हेतु राज्य स्तर से चयनित किया गया है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए हितग्राही माड़वी समबारू ने कहा कि मैं अपने आपको बहुत ही सौभाग्यशाली मान रहा हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों खुशियों की चाबी लेने चयनित किया गया है।
Trending
- छत्तीसगढ़ में आकाशवाणी प्रादेशिक बुलेटिन की 25 वर्षों की सफल यात्रा पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई
- दलित की पीट-पीटकर हत्या: महासमुंद में चार आरोपी गिरफ्तार, केबल चोरी के शक में मांगा था $25,000
- मौत का ‘हाईटेंशन’ जाल: 8 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, लापरवाही पर फूटा आक्रोश – 11 हजार KV तार पर जिम्मेदार मौन
- रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख रुपए के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
- त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई से पशु रोग नियंत्रण में, अब सभी पशु स्वस्थ!
- राज्य स्थापना दिवस पर खुशियों की चाबी – बेमेतरा जिले के 9049 परिवारों को मिलेगा नया आशियाना
- कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
- राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री करेंगे बीजापुर के 5722 पीएम आवास का भूमिपूजन व गृह प्रवेश


