खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-जगदलपुर। बस्तर में नक्सली संगठन के नेता और छोटे कैडर के लड़ाके अपने अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। केंद्र और राज्य की सरकार ने अगले साल मार्च के आखिर तक बस्तर समेत देश के सभी नक्सल प्रभावित राज्यों से नक्सलवाद के समूल नाश का संकल्प लिया है। सैकड़ाें की संख्या में आत्मसमर्पणें एवं गिरफ्तारियों के बावजूद सरकार से सवाल किया जा रहा है, कि आखिर हिडमा कब आत्मसमर्पण करेगा? वह आत्मसमर्पण करेगा या पुलिस उसके खिलाफ कोई विशेष रणनीति अपनाएगी? हिड़मा नक्सलियों की मिलिट्री विंग का बड़ा लीडर है। यदि वह हथियार छोड़ता है या फिर इसका एनकाउंटर होता है, तो बस्तर से नक्सलवाद और नक्सलियों की मिलिट्री लगभग खत्म हो जाएगी। क्योंकि हिड़मा ही आदिवासियों को हथियार पकड़वाने और बस्तर में नक्स्ली संगठन को जिंदा रखने की एक मात्र कड़ी बाकी है। पुलिस की सूची में माड़वी हिड़मा मोस्ट वांटेड नक्सली है।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में नक्सल घटनाओं के साथ ही नक्सलवाद लगभग खत्म हो गया है। यहां के 80 प्रतिशत बड़े कैडर्स के नक्सली छत्तीसगढ़ में बस्तर के अलग-अलग लोकेशन में शिफ्ट हो गए थे, लेकिन अब यहां भी फोर्स का दबाव है। साल 2022 की सूची के मुताबिक पोलित ब्यूरो में 5 और सेंट्रल कमेटी में 18 नक्सली थे। लेकिन, सालभर के अंदर ही पोलित ब्यूरो मेंबर बसवा राजू समेत अन्य 13 से ज्यादा टॉप लीडर के नक्सली मारे गए हैं। जबकि, CCM भूपति और रूपेश समेत अन्य नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया है। यानी अब ये साफ है कि नक्सलियों की लीडरशिप अब लगभग खत्म हो गई। पूरी तरह बिखर चुके नक्सली संगठन को लीड करने और इनके राजनीतिक और मिलिट्री स्ट्रक्चर में संगठन को लेकर निर्णय लेने वाला कोई टॉप लीडर अब तक तय नहीं हो पाया है। नक्सली संगठन लगभग पूरी तरह बिखर चुका है। बस्तर में फोर्स को फ्री हैंड छोड़ा गया है, जवान अटैकिंग मोड पर काम कर रहे हैं। यही वजह है कि पिछले करीब डेढ़ साल में 450 से ज्यादा नक्सली मुठभेड़ में मारे जा चुके है। नक्सलियों ने स्वयं भी कबूल किया है कि संगठन कमजोर हुआ है।
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि एक समय था जब नक्सलियों के पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी में 45 सदस्य हुआ करते थे, लेकिन 2025 की शुरुआत में इनकी संख्या घटकर 18 रह गई है। फिलहाल 2025 का अंत आते-आते महज 6 से 7 सेंट्रल कमेटी और पोलित ब्यूरो मेंबर शेष बचे हैं, जो दक्षिण बस्तर के जंगलों में छिपे हुए हैं। आईजी ने दक्षिण बस्तर में छिपे नक्सलियों से अपील करते हुए चेतावनी दी है कि, अब भी समय है, वे आत्मसमर्पण कर दें, अन्यथा बस्तर में तैनात डीआरजी समेत तमाम सुरक्षाबल के जवान उनसे निपटने के लिए तैयार बैठे हैं।
Trending
- छत्तीसगढ़ में आकाशवाणी प्रादेशिक बुलेटिन की 25 वर्षों की सफल यात्रा पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई
- दलित की पीट-पीटकर हत्या: महासमुंद में चार आरोपी गिरफ्तार, केबल चोरी के शक में मांगा था $25,000
- मौत का ‘हाईटेंशन’ जाल: 8 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, लापरवाही पर फूटा आक्रोश – 11 हजार KV तार पर जिम्मेदार मौन
- रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख रुपए के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
- त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई से पशु रोग नियंत्रण में, अब सभी पशु स्वस्थ!
- राज्य स्थापना दिवस पर खुशियों की चाबी – बेमेतरा जिले के 9049 परिवारों को मिलेगा नया आशियाना
- कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
- राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री करेंगे बीजापुर के 5722 पीएम आवास का भूमिपूजन व गृह प्रवेश


