 खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-जगदलपुर। जिले के दरभा ब्लाक के ग्राम नेगानार में आज संभागीय कलार समाज (जुगानी) के द्वारा जय सहशस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के उपलक्ष में आयोजित पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव शामिल हुयें, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ग्राम नेगानार में आयोजित जय सहशस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के पूजा अर्चना में शामिल होकर भगवान से बस्तर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करते संभागीय कलार समाज जुगानी को जयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-जगदलपुर। जिले के दरभा ब्लाक के ग्राम नेगानार में आज संभागीय कलार समाज (जुगानी) के द्वारा जय सहशस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के उपलक्ष में आयोजित पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव शामिल हुयें, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ग्राम नेगानार में आयोजित जय सहशस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के पूजा अर्चना में शामिल होकर भगवान से बस्तर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करते संभागीय कलार समाज जुगानी को जयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
किरण देव ने कहा कलार समाज (जुगानी) प्रति वर्ष सहस्त्रबाहु अर्जुन जंयती धूमधाम से मनायी जाती है। आपके समाज की जिन मांगो को रखा है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा। समाज को मिलकर एकजुटता के साथ आगे बढ़ाना है। समाज में लगातार समाज हित के लिए योजना के साथ कार्यक्रम होना चाहिए।
इस दौरान निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, राजेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी, जिला पंचायत सदस्य संपति नाग, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मानकदई कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष हरिप्रसाद, मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम,उपाध्यक्ष संतोष बघेल , गागराराम, अनंत राम कश्यप, सुरीजनाथ जायसवाल, संरपंच रूपमनी,जयमनी मोर्य, दलपत राय, सूनूराम नाग,उजयार राय, शांति राय, मनीषा राय, मंगल साय,मोहन जायसवाल, ईश्वर राय, मुन्ना लाल,कमलोचन जायसवाल, अर्जुन राय, भोला श्रीवास्तव, धमेंद्र ठाकुर, एवं समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य, ग्रामवासी उपस्थित थे।
	Trending
	
				- छत्तीसगढ़ में आकाशवाणी प्रादेशिक बुलेटिन की 25 वर्षों की सफल यात्रा पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई
- दलित की पीट-पीटकर हत्या: महासमुंद में चार आरोपी गिरफ्तार, केबल चोरी के शक में मांगा था $25,000
- मौत का ‘हाईटेंशन’ जाल: 8 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, लापरवाही पर फूटा आक्रोश – 11 हजार KV तार पर जिम्मेदार मौन
- रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख रुपए के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
- त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई से पशु रोग नियंत्रण में, अब सभी पशु स्वस्थ!
- राज्य स्थापना दिवस पर खुशियों की चाबी – बेमेतरा जिले के 9049 परिवारों को मिलेगा नया आशियाना
- कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
- राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री करेंगे बीजापुर के 5722 पीएम आवास का भूमिपूजन व गृह प्रवेश


