::cck::17700::/cck::
::introtext::
लक्ष्य के प्रति दृढ़ता और इच्छा शक्ति एवं जीत के लिए निरन्तर योजना बनाते रहना और
उस पर डटे रहना ही है जिसने बघेल को यहां तक पहुंचाया है...
vg.jpg
              व्यास पाठक वरिष्ठ पत्रकार...
योग दिवस पर प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने  योग के कठिन आसनों को जीतने कुशलता से कर दिखाए उसे देख कर ना जाने, कितने हैरत में पड़ गए होंगे और कितनों ने बघेल को देखकर हर परिस्थितियों में खुद कैसे संतुलित रखा जाए इस बात की प्रेरणा ली होगी, सच तो यह है कि हौसला हो तो कुछ भी कठिन नहीं सब सिध्द हो सकता है और यह बात हर मौके पर बघेल ने खुद को साबित कर दिखाया है। हालांकि अभ्यास के बिना कुछ भी सम्भव नहीं इसका मतलब साफ है कि दायित्व दायित्व निर्वहन और व्यस्तता के बीच श्री बघेल का जीवन के प्रति अपना दर्शन है सफलता के आयाम गढ़ते आम किसान परिवार से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक श्री बघेल का रास्ता कभी आसान नहीं था, वैसे भी आज जिस मुकाम पर और जिस राजनीतिक सीढ़ियों के ऊंचाइयों पर वह पहुंचे हैं, वहां तक पहुंचना आसान भी नहीं होता पर लक्ष्य के प्रति दृढ़ता और इच्छा शक्ति एवं जीत के लिए निरन्तर योजना बनाते रहना ही है, जिसने बघेल को यहां तक पहुंचाया है और जो उन्हें अपनी तरह का इकलौता मुख्यमंत्री घोषित करता है, उनके सीने पर मुकाम को हासिल करने के वर्तमान में जो तमगे टँगे हैं, वह  किसी का दिया हुआ नहीं है, उन्होंने पार्टी विश्वास के साथ खुद ही हासिल किया है, यही कारण है कि वे स्कूली  बच्चों से कहते हैं, डर छोड़कर साहसी बनो ..सफलता अवश्य मिलेगी ...
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::17700::/cck::