::cck::15960::/cck::
::introtext::
जरूरतमन्दों के दुख-भूख से लड़ने वाले ..कोरोना वॉरियर ..जागरूकता का मंत्र भी बांटे.लड़ाई होगी आसान
 खबरवर्ल्ड न्यूज सर्विस/नवीन श्रीवास्तव/ कोरोना संक्रमण काल को लेकर पूरी दुनिया के साथ हमारे देश मे भी इसके खिलाफ  लगातार लड़ाई जारी है कोई कह रहा है कोरोना के जाने में लंबा समय है ..कहीं से यह खबर आ रही है कि हमे इसके साथ ही जीने की सीखनी पड़ेगी,डब्ल्यू एच् ओ ने यहाँ तक कह दिया है कि शायद कभी खत्म ना हो बहरहाल यह तो समय बतायेगा की कोरोना कब तक रहने वाला है इसके संक्रमण का भय कब तक डराएगा पर इतना जरूर है इससे बचने के कारगर उपाय को अपने आदतों में शामिल कर लेना चाहिए जैसे सोशल डिस्टेंसी, मास्क और इससे बचने स्वच्छता के कायदों को अनुसासन की तरह जीवन से जोड़ लेना चाहिये । लम्बे समय तक लॉक डाउन से परेशानी भी होगी ऐसे में यह जरूरी है कि हम खुद ही,सावधानी रखें। सम्भव है अब आगे लॉक डाउन को लेकर शोसल डिस्टेंसी जैसे अन्य बचाव के उपाय,निर्देशो को लेकर सख्ती बरती जाए।
जरूरत है जागरण 
कोरोना संकट काल के शुरुआती दौर में जिस तरह से स्वंय सेवी संस्था, समाज सेवा से जुड़े लोग जनप्रतिनिधि ..ने लोगों के भूख और दुख हरने सामने आकर काम किया था।अब एक बार फिर जरूरी ऐसे लोग सामने आए, शहर,कस्बे,गांव से लेकर चौक चौराहे में शोसल डिस्टेंसी को लेकर  जागरूकता जगाएं। इतना तो है कि समय कितनाभी विपरीत हो मनुष्य  कभी भी  हार नही मानता और जीत हमेशा इरादों की ही होती है।
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::15960::/cck::