::cck::8546::/cck::
::introtext::
शिविर में एनीमिक महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों पर दिया जा रहा विषेष जोर
  
K.W.N.S.-मनीष उपाध्याय- अम्बिकापुर। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना योजनातंर्गत ग्रामीणों को साप्ताहिक हाट-बाजारों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा चिन्हाकिंत बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लागया जा रहा है। जिले में अब तक 8 हजार से अधिक लोगों ने साप्ताहिक हाट-बाजारों में लगाए जा रहे स्वास्थ्य षिविरों में स्वास्थ्य जांच एवं उपचार कराकर लाभान्वित हुए हैं। दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना बेहद लाभादायक सिद्ध हो रहा है। कलेक्टर डाॅ. सारांष मित्तल के मार्गदर्षन में जिले के सातों विकासखण्ड के कुल 24 प्रमुख साप्ताहिक हाट-बाजारों में मेडिकल टीम के द्वारा निःषुल्क जांच उपचार किया जा रहा है वहीं एनिमिया से पीड़ित महिलाओं का भी ईलाज एवं आवष्यक दवाईयां उपलब्ध कराया जा रहा है। षिविर में माता-पिता के साथ हाट-बाजार आने वाले 6 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को निःषुल्क अण्डा एवं केला खिलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा इन बच्चों का वजन किया जा रहा है, साथ ही बच्चों के माता-पिता को कुपोषण के कारण और निदान के लिए आवष्यक परामर्ष दिया जा रहा है। जिला प्रषासन के इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने इसकी सराहना करते हुए अधिक से अधिक संख्या में इसका फायदा उठा रहें  है।  हाट-बाजारों में लगाये जाने वाले स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बीपी, शुगर, मलेरिया, सिकलसेल एवं टीबी जैसे बीमारियों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही आंख से संबंधित बीमारियों का जांच एवं नजर के चश्मे भी प्रदाय किया जा रहा है। इस योजना से हाट-बाजार आने वाले ग्रामीणों में काफी उत्साह है और शिविर में जरूरत के अनुसार ईलाज करा रहें हैं।
योजना की सफलता को देखते हुये आगामी 2 अक्टूबर से इसे छूटे हुये प्रमुख हाट-बाजारों तक विस्तारित किया जायेगा। इस योजना का ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ हो इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा विकासखण्ड अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार कराने निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही योजना के माॅनिटरिंग के लिये नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है जिसके द्वारा प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाता है।
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::8546::/cck::