विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ करेंगे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
 
खबर वर्ल्ड न्यूज-अजय शर्मा-जांजगीर। सूर्यांश प्रांगण में प्रत्येक सप्ताह शनिवार एवं रविवार को विशेष साप्ताहिक कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इस सप्ताह 03 एवं 04 दिसंबर को यू.पी.एस.सी., पी.एस.सी. के साथ नर्सिंग एवं तकनीकी क्षेत्रों में विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। ‌ 
   इस विशेष व्याख्यानमाला में विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में उत्तम गढ़ेवाल, गुलशन कुमार, डॉ.सरिता डहरिया, दीपा भावे, सुनील गढ़ेवाल, राजशेखर करियारे एवं रामायण सूर्यवंशी के द्वारा विभिन्न विषयों में मार्गदर्शन दिया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा एवं व्यापम के साथ यू.पी.एस.सी., सब इंस्पेक्टर, शिक्षक भर्ती, एस.एस.सी., रेलवे, बैंकिंग, रक्षा सेवा सहित अन्य सभी क्षेत्र सम्मिलित हैं। 
       उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में विज्ञान, तर्क शक्ति, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी के मार्गदर्शन के साथ महत्वपूर्ण पाठ्य सामाग्रियों, समसामयिक घटना चक्रों, जनरल स्टडी, एप्टीट्यूड, इंटरव्यू, ग्रुप इत्यादि पर वृहद स्तर पर सटीकता से जानकारी प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में दूर-दूराज से आने वालें विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क आवासीय व्यवस्था भी उपलब्ध कराया जा रहा है।