::cck::38150::/cck::
::introtext::
K.W.N.S.-अजय शर्मा-बिलासपुर। बिलासपुर की बहुसंख्यक हिन्दू /हिंदुत्व समर्थक जनता ने  बहु-संख्यक हिन्दू सक्षम है कि बिलासपुर का नेतृत्व ऐसे राजनीतिक दल के व्यक्ति को अपना जनप्रतिनिधि बनायेगा जिसका आचरण बिलासपुर /छत्तीसगढ़ को तालिबान बनने से रोकने में सहायक हो? राजनीतिक दल कोई भी हो ? नेता/व्यक्ति/जनप्रतिनिधि कोई भी हो ? इससे कोई फर्क नही पड़ता है ! बिलासपुर /छत्तीसगढ़ की जनता,अमन एवँम शांति के टापू छत्तीसगढ़ में वर्तमान सरकार के धार्मिक/सामुदायिक पक्षपाती सरकार का विरोध करती है ! जिसका ताजा उदहारण कवर्धा घटना है ! बिलासपुर की जनता सेकुकर सोच,आचरण वाले जनप्रतिनिधियों को नकार देगी ? बिलासपुर की जनता को अब नये राजनीतिक विकल्प ओर नये राजनीतिक नेतृत्व के साथ ऐसे नये जनप्रतिनिधि की जरूरत है जो हिन्दुओ के साथ तन,मन,धन एवँम राजनीतिक /सत्ता की पहुँच के साथ साथ खड़ा हो ? कवर्धा में हिन्दुओ पर हुये प्रशासनिक अत्याचार की एकमात्र बड़ी वजह वँहा पर कट्टरपंथी विचारधारा का जनप्रतिनिधि होना है ! छत्तीसगढ़ का बहुसंख्यक हिन्दू क्यो नही अपना हिंदुत्व समर्थक जनप्रतिनिधियों की सरकार बना सकता ?यह बड़ा सवाल अति विचारणीय है ! अपने गरिमापूर्ण उद्बोधन में डॉ विनोद तिवारी ने कवर्धा घटना पर वर्तमान सत्ता और स्थानीय प्रशासन पर सहित कवर्धा जनप्रतिनिधि पर एक कट्टरपंथी समुदाय विशेष के साथ मिलकर हिन्दुओ के साथ पक्षपात कर, लगभग 77 निर्दोष हिन्दुओ को अकारण जेल भेजने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए वर्तमान सरकार एवँम स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध कड़ी निंदा करते हुये मांग की है कि कवर्धा में तमाम निर्दोष हिन्दू युवाओं को तत्काल बिना शर्त रिहा किया जाये तथा घटना के असली दौषी एक समुदाय विशेष के लोगो के खिलाफ छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने के कुत्सङ्ग प्रयास के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये ! डॉ श्री विनोद तिवारी ने बिलासपुर में आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसा जनप्रतिनिधि चुनने का आव्हान किया है जो हिन्दू/हिंदुत्व विचारधारा का समर्थक हो !
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::38150::/cck::