खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-जगदलपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने आज रविवार को जगदलपुर के लालबाग मैदान में पंहुचकर 03 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के बस्तर प्रवास की तैयारियों का जायजा लिया, एवं मौके का मुआयना कर उन्होंने सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए समय पर सभी व्यवस्था को पूर्ण करने कहा।
इस अवसर पर एडीजी विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्याम धावड़े, कलेक्टर विजय दयाराम, एसपी जितेन्द्र मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।